प्रताड़ना से तंग आकर होमगार्ड ने शुरू किया आमरण अनशन

|मुरारी कुमार सिंह|06 जनवरी 2014|
अपने वरीय पदाधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर बिहार पुलिस के एक होमगार्ड को आखिरकार आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. जिला मुख्यालय के समाहरणालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे होमगार्ड  संतलाल साह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें विगत तीन साल से ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है जबकि उनकी कोई गलती नहीं है.
      अनशनकारी होमगार्ड 350905 संतलाल साह ने अपने ही विभाग के तीन अधिकारी होमगार्ड इन्स्पेक्टर रविन्द्र सिंह, कंपनी कमांडर इरशाद अली तथा वर्षों से कार्यालय में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू के द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया. यही नहीं उनसे ड्यूटी दिलाने के एवज में घूस की भी मांग की जाती थी. प्रताड़ना से तंग आकर अब उन्हें आमरण अनशन पर ही बैठना आखिरी रास्ता दिखा.
      श्री साह ने उन्हें फिर से पदस्थापित करते हुए जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है.
प्रताड़ना से तंग आकर होमगार्ड ने शुरू किया आमरण अनशन प्रताड़ना से तंग आकर होमगार्ड ने शुरू किया आमरण अनशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 06, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.