मधेपुरा नगर परिषद् के करीब दर्जन भर वार्ड पार्षदों
ने आज नगर परिषद् के पदाधिकारी और कर्मचारियों पर मनमानेपन, दबंगई और दुर्व्यवहार
कर टैक्स वसूलने का आरोप लगाया है. प्रिंस होटल में उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव
की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर
बिहार सरकार के रोक के बावजूद यहाँ टैक्स वसूलना अनुचित है.
वार्ड
पार्षदों का कहना था कि टैक्स वसूली से पहले बोर्ड की एक बैठक होनी चाहिए जिसमें
वार्ड पार्षदों के निर्णय के उपरान्त ही नगर परिषद् क्षेत्र में टैक्स वसूली हो.
उन्होंने कहा कि कर्मचारी के द्वारा टैक्स की आड़ में ज्यादा राशि वसूल करने की बात
भी सामने आ रही है. नगर परिषद् में यदि इन बातों पर रोक नहीं लगाई गई तो वार्ड
पार्षद आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे.
बैठक
में वार्ड पार्षद विशाल कुमार बबलू, ध्यानी यादव, मुकेश कुमार, रविशंकर, मुकेश
कुमार मुन्ना, दुखा महतो, दीपक कुमार, वार्ड पार्षद पति ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि
मौजूद थे.
वार्ड पार्षदों ने लगाया नगर परिषद् के अधिकारी और कर्मचारी पर दबंगई का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2014
Rating:

No comments: