|मुरारी कुमार सिंह|17 अगस्त 2013|
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस को हुई एक मोटरसायकिल
चोरी के तुरंत बाद घैलाढ़ थाना की सक्रियता से पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले
दो चोरों को कुछ ही घंटे बाद धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आये ये अपराधी गम्हरिया
थाना के खाड का रहने वाला पिंटू यादव और विनोद यादव हैं.
मधेपुरा थाना में आयोजित एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस में सदर थानाध्यक्ष बी. एन. मेहता ने इन दोनों अपराधियों को मीडिया के सामने
प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि अपराधी पिंटू यादव एक शातिर अपराधी है जो पहले भी
कोसी के कई इलाकों में हत्या तथा लूट के कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और इसके विरूद्ध
कई थानों में मुक़दमे दर्ज हैं.
पर इस बार मोटरसायकिल चोरी के तुरंत
बाद ही घैलाढ़ थाना के थानाध्यक्ष रामनरेश सिंह मोटरसायकिल मालिक के साथ खदेड़ कर चित्ती
के पास पिंटू यादव को धर दबोचा.
हत्या और लूट मामले का आरोपी मोटरसायकिल चोरी में गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2013
Rating:

No comments: