मधेपुरा में हो रही लगातार चोरियों को मधेपुरा पुलिस
के द्वारा गंभीरता से लिए जाने के प्रयास मे कोई न कोई अडचन सामने आ जाती है.
बीती रात गुलजारबाग, वार्ड नं.21 में हुई करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी में
मधेपुरा पुलिस ने तक्षण सुधि ली और डॉग स्क्वाइड मंगाने का निर्णय ले लिया. पर
सूत्रों के मुताबिक इस इलाके की एकलौती आश ‘रोजी’ इस वक्त बुखार से पीड़ित है और बाहर के चिकित्सक उसके इलाज
में लगे हुए हैं.
बता दें
कि रोजी एसएसबी बीरपुर में कॉन्स्टेबल रैंक की कुतिया है जो गंध के आधार पर सुराग
देने में माहिर बताई जाती है.
रोजी के
अचानक बीमार हो जाने से गुलजारबाग की चोरी की जांच में मधेपुरा पुलिस को कुछ बाधा
जरूर पहुंची है क्योंकि मौके पर चोरों के छूटे चप्पल अहम सुराग दे सकते थे. अब
पुलिस को अन्य उपायों से चोर का सुराग पाने की कोशिश करनी होगी.
जो भी हो, बढ़ती चोरियों से इलाके में दहशत का वातावरण है और लोग अब अपनों के यहाँ भी किसी समारोह में घर छोड़कर नहीं जाने का मन बना रहे हैं.
जो भी हो, बढ़ती चोरियों से इलाके में दहशत का वातावरण है और लोग अब अपनों के यहाँ भी किसी समारोह में घर छोड़कर नहीं जाने का मन बना रहे हैं.
खोजी कुत्ता ‘रोजी’ को हुआ फीवर, जांच में बाधा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2013
Rating:

No comments: