सिंघेश्वर मेले में कल मिली महिला की लाश की
मिस्ट्री अब लगभग सुलझ गई है. सिघेश्वर के थानाध्यक्ष जहाँ इसे आत्महत्या का मामला
मानकर चल रहे थे वहीं मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने ये स्पष्ट कर
दिया है कि मामला हत्या का है. लाश की पोस्टमार्टम के बाद ये सच सामने आ चुका है
कि गम्हरिया के सिहपुर की महिला कंचन देवी के सर में गहरी चोट लगी थी और खून के जम
जाने की वजह से कंचन मरी थी. पुलिस अधीक्षक ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि पति ने
महिला के मैके में ही उसे दीवार से टकरा कर मारा था जिसके बाद महिला घर से निकल गई
थी और बाद में उसकी लाश मेले से मिली थी. उन्होंने बताया कि अभी के पूछताछ से यह
लग रहा है कि मृतका के पति के सम्बन्ध साली के साथ थे जिसका विरोध करने पर पत्नी
के साथ पति ने मारपीट की और उसका सर दीवार से टकरा दिया.
उन्होंने
बताया कि पोस्टमार्टम में महिला के साथ दुष्कर्म होने के कोई निशान नहीं मिले हैं.
साली से प्यार में हुई थी पत्नी की हत्या: दुष्कर्म के निशान नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2013
Rating:


No comments: