सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने दबोचा

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ के परमानन्दपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा चौक पर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम आनंद उर्फ राजा, पिता ओमप्रकाश, निवासी रकिया गांव वार्ड नंबर–01, थाना बिहरा, जिला सहरसा बताया।  

परमानंदपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस क्रम में युवक के ननिहाल, परमानन्दपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर चरैया वार्ड नंबर–01 स्थित अरुण सिंह के घर, जहां वह रह रहा था, वहां विधिवत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। हालांकि, वायरल फोटो में दिख रहे पिस्टल की बरामदगी नहीं हो सकी। थाना अध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।



सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने दबोचा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने दबोचा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 30, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.