बिहार सरकार द्वारा आयोजित सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव बौद्ध महोत्सव-"गया" जो 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बोधगया में पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, इसमें चौदह देशों के धर्मावलंबियों एवं कलाकारों की उपस्थिति में मधेपुरा की संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल ने उद्घोषणा का कार्य संपन्न किया.
उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए शशि प्रभा जायसवाल को नगर आयुक्त- गया कुमार अनुराग द्वारा सम्मानित किया गया.
बिहार के लगभग सभी बड़े मंचों पर अपनी उद्घोषणा एवं गायकी से अलग पहचान रखने वाली शशि प्रभा जायसवाल इसे खुद पर ईश्वर की असीम कृपा एवं बड़ों का आशीर्वाद मानती हैं.
उनकी इस उपलब्धि पर मधेपुरा के बुद्धिजीवी वर्ग एवं कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है जिनमें प्रो. अरुण कुमार बच्चन, आभाष आनंद झा, बमबम झा, महताब अहमद, जटेश झा, साधना जायसवाल, आशीष कुमार, किशोर कुमार, मंजूश्री घोष, सुनित साना, चैतन्य, प्रशस्ति आदि हैं.
अन्तरराष्ट्रीय मंच पर मधेपुरा की शशि प्रभा उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए हुई सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2025
Rating:

No comments: