इस बावत पीड़ित गृहस्वामी चंद्रशेखर यादव और जितेंद्र कुमार ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की रात्रि करीब 12:00 बजे मेरे एवं मेरे बड़े पापा चंद्रशेखर प्रसाद यादव के घर का ताला तोड़कर घर में रखे गोदरेज को तोड़कर जेवर गहना एवं डॉक्यूमेंट तथा जिसमें चेन तीन पीस सोना का, झुमका सोना का 6 पीस, अंगूठी 6 पीस, नेकलेश 1 पीस, लोकेट 6, पायल 8, मंगलसूत्र तीन, कमरदनी-1, कटोरा चांदी, ग्लास चांदी, मांग टीका सोना, नथिया सोने का, चांदी का सिक्का, टीका, जितिया केस, 325000 रूपये, बुलेट का चाबी सहित चोर लेकर फरार हो गए. उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है.
इस बावत थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल किया और आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

No comments: