मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला और डबरू टोला में दो पक्षों के बीच मामूली से विवाद को लेकर हुई मारपीट ने सोशल मीडिया के कारण बड़े झगड़ा का रूप दे दिया, जिसमें जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे दोनों पक्षों से करीब पन्द्रह लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में किया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन ने बताया कि अभिया टोला तथा डबरू के घटना में 15 लोगों का इलाज किया जा रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. घायल में चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला वार्ड संख्या 6 निवासी शामिल हैं. घटना तेजी से इलाके में फ़ैल गई, जिसकी सूचना चौसा पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस गाड़ी को भी अपना निशाना बना डाला और उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई जिस के बाद डबरू टोला और अभिया टोला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह तथा अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने त्वरित कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों के 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामूली सी बात का बतंगड़ बना दिया गया. पान मसाला उधारी लेन देन में कुछ उचक्कों की वजह से यह घटना घटित हुई है जिस में 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है और लोगों के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ऐसी घटना से सम्बंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले को आगाह किया है और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.

No comments: