भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डाॅ. राजीव सिंह ने किया मधेपुरा प्रशासन से आग्रह
डा. राजीव सिंह ने बताया कि वे 25 वर्षों से बिहार के बाहर थे व कोरोना के पश्चात गृह राज्य बिहार के विकास में योगदान देना चाहते हैं. इस संबंध में मधेपुरा के पूर्व जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने स्थानीय क्षेत्र में योगदान देने की इच्छा जताई थी. डा. सिंह ने बताया कि गृह जिला मधेपुरा से आत्मीयता होने के कारण वर्तमान जिलाधिकारी से मुलाकात कर पुनः चर्चा करेंगें. कुछ दिनों पहले गांव की यात्रा के दौरान भवानंदपुर-भलुआही सड़क न होने से स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरु हुए थे, इसी कारण मधेपुरा प्रशासन से भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण हेतु आग्रह किया है.
गौरतलब है कि डा. राजीव सिंह, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के भवानंदपुर गांव के निवासी हैं व इन्हें राजभाषा के पुलिस प्रशासन श्रेणी में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो कि मधेपुरा जिला के साथ-साथ बिहार के लिए भी गौरव की बात है.

No comments: