एनएसयूआई ने किया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन

आज दिनांक- 16.01.2025 को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मुख्यद्वार के सामने शहर के मुख्य सड़क को जाम कर मधेपुरा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन किया एवं उनके द्वारा देश के स्वतंत्रता पर आपत्तिजनक बयान देने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए घंटो प्रदर्शन किया. 

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे. जो लगातार सरकार विरोधी नारे, मोहन भागवत की गिरफ्तारी और आरएसएस को बैन करने की मांग कर रहे थे. 

वहीं विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोहन भागवत ने देश विरोधी बयान दिया है. उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देश के कोने-कोने के छात्र, नौजवान, किसान, मजदूरों का अपमान किया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मोहन भागवत ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाष चंद्र बोस समेत तमाम महापुरुषों के शहादत को अपमानित किया है. जिसे इस देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

एनएसयूआई ने किया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन एनएसयूआई ने किया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.