घटना उस समय घटित हुई जब प्रमोद कुमार सिंह दो अन्य चालकों के साथ पटना से तीन नए ट्रैक्टर लेकर मधेपुरा एजेंसी में डिलीवरी के लिए आ रहे थे. वहीं रास्ते में चकला चौक के पास ईंट भट्ठा के निकट तीनों चालक अपना ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर पेशाब करने गए थे. एक चालक पेशाब करने के बाद ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ गया तो वहीं दो चालक ट्रैक्टर पर चढ़ रहे थे. इसी दौरान सहरसा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रमोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य चालक घायल हो गया. तीसरे चालक ने स्थानीय लोगों के साथ तत्काल ई-रिक्शा की मदद से दोनों को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बहरहाल परिजन अब तक मधेपुरा नहीं पहुंचे हैं. तीनों ट्रैक्टर को ईंट भट्ठा के पास सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन के आने का इन्तजार कर रही है.

No comments: