मैच का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद के द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मैच के शुरूआती दौर से ही मधेपुरा की टीम पूर्णिया पर हावी रही और मधेपुरा के अंकित, हिमांशु हेमब्रम, उदय शंकर और आदित्य धनराज ने शानदार गोल किया और इस तरह मधेपुरा ने पूर्णिया पर 4-0 से शानदार जीत दर्ज की।
आयोजन समिति की ओर से मधेपुरा के फुटबॉल में स्वर्णिम योगदान देने वाले भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सह पूर्व कोच बी एन गाँगुली, विश्वविद्यालय कोच रामकृष्ण यादव, श्री राजकुमार गोपाल अध्यक्ष मधेपुरा फुटबॉल क्लब, विष्णुदेव मुखिया, जगनारायण विमल, हरेंद्र नारायण कामती, सचिन राय, शम्भू प्रसाद साह, उमेश कामती आदि पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों को सहदेव महतो के पुत्र दिवाकर महतो और दीप नारायण महतो ने शाल और बुके देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम पूर्णिया को सेवानिवृत प्राचार्य इन्द्र नारायण मंडल और विजेता टीम टाउन क्लब मधेपुरा को दिवाकर महतो और दीप नारायण महतो ने ट्रॉफी एवं ट्रेकशूट देकर सम्मानित किया।
मैच के निर्णायक के रूप में नितीश मिश्रा, मिथुन एवं विकास थे। वहीं आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापन सहदेव महतो के पौत्र समाजसेवी विपिन कुमार ने किया। वहीं मंच संचालन और कमेंट्री का कार्य आकाश यदुवंशी और रॉय प्रिंस ने किया। इस अवसर पर जिले के तमाम फुटबॉल प्रेमी मैदान में उपस्थित थे।

No comments: