बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर के कथित अपमान पर महागठबंधन कार्यकताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

कार्यक्रम में सिंहेश्वर के राजद विधायक चन्द्रहास चौपाल हुए शामिल 

कथित बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर का अपमान करने, बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता, खाद-बीज की कालाबाजारी एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन के कार्यकताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और प्रखंड कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश मार्च में शामिल महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएच 91 पर ब्लॉक गेट से होते हुए एमएम प्लस टू हाई स्कूल तक गई. पुनः आक्रोश मार्च प्रखंड कार्यालय परिसर लौटने पर विरोध प्रदर्शन व सभा में तब्दील हो गया. आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ता हाथों में बैनर व तख्ती लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

मौके पर सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक चन्द्रहास चौपाल ने कहा कि एनडीए के नेता संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर का अपमान करने पर आमादा है. वहीं बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में जमकर अनियमितता बरती जा रही है. सूबे में खाद-बीज की कालाबाजारी बेरोकटोक चरम सीमा को लांघ चुकी है. जिसके कारण सूबे के अन्नदाता किसान के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं सभी जगह भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा को लांघ चुकी है. इसका मुख्य कारण केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की नाकामी है. जिसके कारण आम लोग कराह रहे हैं.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए माकपा नेता कामरेड ललन कुमार यादव ने कहा कि सरकार अपनी कुर्सी बरकरार रखने के लिए आमलोगों को जात-पात के नाम पर लड़ा रही है एवं लोगों को झूठे आश्वासन देकर मूर्ख बना रही है लेकिन सरकार की मंशा को लोग समझ गए हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता नीतीश सरकार को सबक सिखाएगी. राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कभी जीएसटी तो कभी नोटबंदी लागू कर आमजन एवं व्यवसायियों को लूटने का काम कर रही है. ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इस सरकार में हर तरफ अराजकता का माहौल कायम है. सरकारी कार्यालयों में लूट-खसोट की खुली छूट है. वहीं अपराधी शासन व प्रशासन की शरण में रहकर संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि इस सरकार में किसान, छात्र, नौजवान समेत सभी लोग कराह रहे हैं. किसानों को एक तरफ जहां उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें बाजारों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद एवं बीज खरीदना पड़ रहा है.

मौके पर मुख्य रूप से राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश रिंकू, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष डा. बिश्वबंधु बादल, ईंजीनियर विरेंद्र प्रसाद यादव, देवनंदन यादव, कामरेड जगरनाथ झा, माकपा नेता कृष्ण कुमार यादव, आशोक कुमार यादव, पन्नालाल यादव, रतन यादव, चन्देश्वरी रजक, चन्देश्वरी यादव, बृजमोहन यादव, सत्येन्द्र यादव, शशिशेखर यादव, परमेश्वर यादव व अशोक यादव आदि मौजूद थे.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा)

बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर के कथित अपमान पर महागठबंधन कार्यकताओं ने निकाला आक्रोश मार्च बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर के कथित अपमान पर महागठबंधन कार्यकताओं ने निकाला आक्रोश मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.