मनाई गई अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू की 15वीं पुण्यतिथि

आलमनगर राज परिवार से सम्बंधित पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय बागेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र चिकित्सक व् भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू की 15वीं पुण्यतिथि आलमनगर में मनाई गई. मौके पर  अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू ने कहा कि आदरणीय सोना बाबू हमारे चाचा ही नहीं हमारे गुरु भी थे. हमने उनसे बहुत कुछ सीखा. वे सदैव गरीबों की सेवा में लगे रहते थे. वे गरीबों के लिए ही बने थे, गरीबों का इलाज करना उनका शौक था.

इस मौके पर उनके छोटे सुपुत्र करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसर कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे.


मनाई गई अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू की 15वीं पुण्यतिथि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.