ट्रक और पिकअप वाहन के टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से महज 02 किलोमीटर दूर हरैली और उदा गांव के बीच कसहा पुल के समीप एनएच 106 पर ट्रक और पिकअप वाहन के आमने-सामने की टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी चालक को रेफरल अस्पताल हरैली लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. 

मालूम हो कि रविवार की मध्य रात्रि हरैली और उदा के बीच एन एच 106 पर मधेपुरा की ओर से उदाकिशुनगंज की तरफ जा रही ट्रक और विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन के आमने-सामने जोड़दार टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. जिसमें ट्रक चालक प्रभाष यादव का बायां पैर स्टैंडिंग में फंस गया. जिसे किसी तरह खींचकर ट्रक से उतारा और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया लेकिन स्थिति को गंभीर देख चिकित्सक ने तुरंत उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं पिकअप चालक का इलाज रेफर अस्पताल हरैली में चल रहा है. 

वहीं घटना की सूचना लोगों ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर  घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की सुरक्षा में चौकीदार की तैनाती कर दी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सुपौल जिले के हरियाहा गांव के शिवनंदन यादव के पुत्र प्रभाष यादव के रूप में की गई. जबकि पिकअप वाहन चालक मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के कृति नायक के पुत्र सत्तो नायक के रूप में पहचान की गई. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

(कुमारी मंजू/ मधेपुरा टाइम्स)

ट्रक और पिकअप वाहन के टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल ट्रक और पिकअप वाहन के टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.