बीपीएससी में धांधली के खिलाफ जारी आंदोलन को जिले भर में तेज करने के लिए NSUI की बैठक

आज दिनांक - 19- 01- 2025 को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष निशांत यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में 70वीं बीपीएससी में धांधली के खिलाफ जारी आंदोलन को जिले भर में तेज करने एवं व्यापक पैमाने पर छात्र एवं युवाओं को गोलबंद करने के रणनीति पर चर्चा हुई । 

बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीपीएससी सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षा में सत्ता संरक्षित धांधली हो रहे है । बिहार के छात्र एवं युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है । अब छात्रों और युवाओं के पास संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं है। एक तरफ जहां परीक्षाओं में धांधली कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है वहीं धांधली के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर सरकार बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज कर छात्रों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारो का हनन करती है । बिहार की डबल इंजन की सरकार पूर्णतः छात्र और युवा विरोधी है। उन्होंने कहा कि अब इस आंदोलन को जिले भर में तेज किया जाएगा। छात्रों और युवाओं को आंदोलन से जोड़ा जाएगा। सत्ता में बैठे लोग क्रूर और तानाशाह हो गई है । जिस प्रकार से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर सरकार ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया। ऐसे दृश्य किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश के लिए सही नहीं है । इन्हें बिहार के छात्र, युवा , किसान, मजदूर से कोई वास्ता नहीं है । यह छात्रों और युवाओं के आवाज को कुचलकर शासन चलाना चाहते है । जिसे NSUIकभी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

बैठक में NSUI जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, मनीष कुमार, इकराम, आशिक, रोहित, रजनीश , प्रिंस, लालू कुमार, संजीव कुमार, राहुल, सोनू, मुन्ना कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बीपीएससी में धांधली के खिलाफ जारी आंदोलन को जिले भर में तेज करने के लिए NSUI की बैठक बीपीएससी में धांधली के खिलाफ जारी आंदोलन को जिले भर में तेज करने के लिए NSUI की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.