रोमांचक रहा बिहारीगंज में टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में सचिन तेंदुलकर टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन रविवार को फीता काटकर कर दिया गया।

उच्च विद्यालय बिहारीगंज के मैदान पर आयोजित प्रथम लीग मैच कटिहार बनाम् खगड़िया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कटिहार की टीम क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। तथा खगड़िया क्रिकेट टीम को खेलने का अवसर प्रदान किया गया। 

इस मौके पर एक और जहां बैटिंग के रूप में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बल्ला लेकर खड़े रहे, वहीं अतिथि इंजीनियर प्रभास यादव बॉलिंग करते देखे गए। इसके अलावे न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संस्थापक नरेश भगत के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया।

उद्घाटन मैच को संबोधित करते हुए राजद विधायक प्रत्याशी रह चुके इंजीनियर प्रभास यादव ने कहा कि चूंकि  यह राजनीतिक मंच नहीं है, फिर भी मैं अपने मन की बात कहने आया हूं। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें किसकी बाजी कब पलट जाएगी यह किसी को पता नहीं रहता है। जो खिलाड़ी मन लगाकर  खेल को खेलता है भाग्य में उसकी जीत होती है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराया और कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो बिहारीगंज में स्पोर्टस कल्ब का गठन के साथ-साथ खेल के मैदान को सुंदर एवं व्यवस्थित कराने का पहला कार्य करवाएंगे। 

मधुबन पंचायत की मुखिया पूजा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भी क्रिकेट से बहुत लगाव रहा है। वर्ष 2023 में क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित रहा इससे खेल प्रेमियों को निराश का सामना करना पड़ा। मैं आयोजकों से यह कहना चाहूंगी कि साल में एक बार ही इस प्रकार का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है। जो बिना किसी विघ्न बाधा के संचालित होता रहे। अगर कोई भी समस्या हो तो उसके निराकरण के लिए वह हमेशा तैयार खड़ी रहेंगी। 

मौके पर मौजूद बिहारीगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ भकुल यादव से भी आग्रह किया गया कि अगर खेल मैदान की चाहरदीवारी हो जाए तो बहुत ही बेहतर  होगा खेल प्रेमियों की मांग बहुत दिनों से है जो कि पूरा हो जाएगा। वहीं उन्होंने इस पर चारदीवारी कार्य पूर्ण करने का पूरा भरोसा दिलाया। 

मौके पर उपमुख्यपार्षद भास्कर सिंह,समाजसेवी संजीव कुमार,मो.सुभान,मो.कलाम, प्रभाष चन्द्र भास्कर,जीवन कुमार सिंह जसीम खान, तारकेश्वर उर्फ तूफानी भगत, संजय जयसवाल, प्रेम शंकर कुमार, राजेश सिंह राहुल कुमार यादव आदि मौजूद थे।

(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

रोमांचक रहा बिहारीगंज में टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रोमांचक रहा बिहारीगंज में टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.