वहीं बैठक हंगामेदार होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन सदन में बहुमत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से तमाम ऐजेंडो पर मुहर लगाई गई है। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के अलावा 26 जनवरी कार्यक्रम पर विचार-विमर्श, दैनिक कंप्यूटर ऑपरेटर मानव कुमार कृष्णमूर्ति के कार्यकलाप पर चर्चा के अलावा स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट के वार्षिक रखरखाव, नक्शा पर वार्ड पार्षद व मुख्य पार्षद की सहमति लेने तथा शहर की साफ-सफाई की निविदा पर विचार-विमर्श किया प्रस्तावित था।
बैठक की अध्यक्षता कर रही मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऐजेंडो पर बहुमत से स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें सबसे पहले गत बैठक की संपुष्टि, 26 जनवरी को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के अलावे स्ट्रीट लाईट की खरीद और हाई मास्क लैंप के वार्षिक रखरखाव पर स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं वर्तमान में साफ सफाई का काम कर रहे एनजीओ की लगातार शिकायत मिलने पर उसे ब्लैकलिस्टेड करते हुए नए तरीके से एनजीओ की बहाली पर स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने किया। मौके पर नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
Reviewed by Rakesh Singh
on
January 24, 2025
Rating:


No comments: