48 घंटे तक चले संगीत साधना भजन अखंड संकीर्तन समारोह संपन्न

बिहारीगंज के स्टेशन रोड स्थित राम जानकी पंचवटी मंदिर के प्रांगण में बुधवार से जारी 48 घंटे का संगीत साधना भजन संकीर्तन समारोह शुक्रवार को हवन जप के साथ संपन्न हुआ।

जानकारी देते हुए कमेटी के सचिव प्रकाश चौरसिया ने बताया कि उपरोक्त पूजा अर्चना अयोध्या में रामलाल को प्राण जिस वर्ष से प्राण प्रतिष्ठा दिया गया। उसी दिन इस मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इसी उपलक्ष्य में एक साल पूरा होने पर बुधवार से 48 घंटे का अष्टयाम पूरा किया गया। समापन के मौके पर हवन-पूजन में कमिटी के सदस्यों समेत आमजनों ने भी भाग लिया। वहीं बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा राम द्वारा सीता का हरण, जटायु वध समेत विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का चारित्रिक चित्रण किया गया। 

इस मौके पर आए हुए मंडली तथा अन्य जनों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई। साथ ही मंडप को आकर्षक ढंग से बाहर से आए हुए कारीगरों के द्वारा सजाया गया। इस अवसर पर आनंद कुमार कैलाश यादव चंद्र किशोर प्रसाद, मुन्ना गुप्ता, सौरभ कुमार अजीत गुप्ता, देवो साह समेत अन्य शामिल हुए।

(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

48 घंटे तक चले संगीत साधना भजन अखंड संकीर्तन समारोह संपन्न 48 घंटे तक चले संगीत साधना भजन अखंड संकीर्तन समारोह संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.