![]() |
विजेता टीम |
प्रशासन एकादश् की ओर से शानदार बेटिंग करते हुए अंजनी ने 26 बॉल में तीन छक्कों एवं दो चौकों की मदद से 35 रन बनाया। जबकि आर्यन झा ने दो चौके व एक छक्के की मदद से 17 रन बनाया, वहीं अमित रंजन ने तीन चौके की सहायता से 16 रन बनाया। इस प्रकार प्रशासन की ओर से पब्लिक एकादश् के सामने जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी पब्लिक एकादश् की टीम की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल कर लिया। पब्लिक एकादश् की ओर से गौरव मंडल ने 11 बॉल में तीन छक्के एवं एक चौके की मदद से 23 रन बनाया। जबकि पब्लिक टीम के कप्तान जीवन कुमार सिंह ने दो चौके की मदद से 17 रन बनाया। इस प्रकार पब्लिक एक आदर्श की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए। चार विकेट से मैच जीत लिया।
बाद में स्थानीय कमिटी के द्वारा अंचलाधिकारी अविनाश कुमार से खेल मैदान की दुर्दशा के बारे में जानकारी दी
![]() |
उप विजेता टीम |
गयी। उन्होंने कहा कि इस मैदान को भी खेलो इंडिया योजना के तहत सूचीबद्ध कर लिया गया है। जब उक्त योजना के तहत कार्य होगा तो इस खेल मैदान का भी कायाकल्प हो जाएगा।
मैच जीतने वाले विजेता टीम को सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कृत नारायण यादव के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। साथ ही उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी प्रदान किया गया। साथ ही मंच पर उपस्थित आगंतुक जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के द्वारा मेडल पहनाकर दोनों टीम के खिलाड़ियों का स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर बिहारीगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख भास्कर सिंह,टीम के संरक्षक भास्कर सिंह,शिवराज राणा,राजेश सिंह, तुफानी भगत, राजीव नयन गुप्ता, मोतीलाल मंडल,संजय जायसवाल, जसीम खान, प्रेमशंकर कुमार के अलावे विजेता टीम के कप्तान जीवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमित रंजन, कुलकुल सिंह, राहुल राणा के अलावे अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा)

No comments: