किराना दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के वार्ड एक निवासी किराना व्यवसायी मुंशी मंडल को शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपराधियों ने गोली मार दी। घटना ओपी के ठीक सामने हुई, जब मुंशी मंडल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार जैसे ही वे घर जाने के लिए निकले बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा झोला छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी और झोला छीनकर श्रीनगर की ओर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुंशी मंडल को गंभीर हालत में पाया।

दुकानदारों की मदद से घायल व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें तत्काल सहरसा के सूर्या अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

किराना दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर किराना दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.