"यह यात्रा पूरी तरह चुनावी यात्रा थी, इसमें जनता के लिए कुछ नहीं था": विपक्ष

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के उपरांत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मधेपुरा सहित  कुछ नहीं मिला है बिहारीगंज को  यहां के नेता सिर्फ अपना चेहरा दिखाने मुख्यमंत्री को गए थे ।

विधान परिषद सदस्य आरजेडी नेता डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस यात्रा से आम जनों को बहुत उम्मीद थी जिले में रोजगार सहित उदाकिशुनगंज में मेगा फूड पार्क एवं मधुबन गांव में प्रस्तावित चीनी मिल, अरार घाट में हाइडल परियोजना एवं मक्का आधारित उद्योग के बारे में कुछ बोलेंगे. लेकिन यह यात्रा पूरी तरह चुनावी यात्रा थी, इस यात्रा में जनता को मात्र दूर से देखने की इजाजत थी. उन्हें मिला कुछ नहीं.

माकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह चुनावी यात्रा थी. इसमें जनता के लिए कुछ नहीं था. ना गरीबों के लिए ना पीड़ितो को. बाढ़ एवं पुनर्वास के लिए अभी दौड़ लगा रहे हैं भूमिहीनों को अब तक बस गीत जमीन नहीं मिली. वह अब भी कीड़े मकोड़ों की जिंदगी जीने को विवश हैं. अभियान बसेरा वन एवं टू ‌योजना टाय टाय फिस्स. अगर पूछा जाए कि बिहारीगंज विधानसभा को इस यात्रा से क्या फायदा हुआ तो कोई जवाब नहीं है. यह पूरी तरह सरकार की नौटंकी है. जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है. एक अदना सा मालगुजारी की रसीद काटने के लिए आदमी को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. उसे भी मुख्यमंत्री जी को सुनना चाहिए था मात्र अधिकारियों से आए मिले चले गए जनता को कुछ नहीं मिला.

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के इस यात्रा से पलायन कर रहे मजदूर को आशा थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा इस जिला में, लेकिन वह धराशाई हो गया. उन्होंने रोजगार सृजन के बारे में कुछ नहीं कहा. बिहारीगंज विधानसभा की जनता देखती ही रह गई. माननीय मुख्यमंत्री जी हेलीकॉप्टर से आए और बिहारीगंज विधानसभा के ऊपर से गुजरते हुए मधेपुरा चले गए. बस यही उनकी उपलब्धि है। यह यात्रा पूरी तरह छलावा है. बेरोजगारों और मजदूरों के लिए अभी यहां से लोग पलायन कर रहे हैं. दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए यह जिला  मजदूर निर्यात के लिए अग्रणी हो चला है.

"यह यात्रा पूरी तरह चुनावी यात्रा थी, इसमें जनता के लिए कुछ नहीं था": विपक्ष "यह यात्रा पूरी तरह चुनावी यात्रा थी, इसमें जनता के लिए कुछ नहीं था": विपक्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.