कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक निडर और दूरदर्शी और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली नेत्री थे। उनके अंदर बाल्यावस्था से ही देश के प्रति समर्पण था। स्वतंत्रता आंदोलन के समय ही उसने अपनी बानर सेना बनाकर स्वतंत्रता सेनानियों के साथ काम किया। वो एक अजीम शख्शियत थी और उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की । उन्होंने भारत में गरीबी हटाओ का नारा देकर देश के गरीबी को दूर करने के अनेक पहल किए। हरित क्रांति और बैंकों के राष्ट्रीयकरण समेत कई देश में ऐतिहासिक पहल किए। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि उन्होंने देश के एकता, अखंडता और सम्मान को हमेशा ऊंचा रखने का काम किया और अंत में उन्होंने देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी । उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन हमें सिखाता है कि बिना डरे देशहित के मार्ग पर चलना चाहिए। उनके विचार आज इस देश के आवोहवा में है । उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से एनएसयूआई छात्रनेता संतन कुमार, विभाष कुमार, आशुतोष राजा, सचिन कुमार, कृष्णा कुमार, सुजीत कुमार, अमर कुमार, धनंजय कुमार, नवी कुमार, सिंपल कुमार, राजा कुमार, अभिमन्यु कुमार, ज्योतिष कुमार, निरंजन कुमार, रौशन कुमार, रूपेश कुमार, विकाश कुमार, व्यास कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2024
Rating:

No comments: