घटना को लेकर कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. घटना को लेकर पुलिस देर रात्रि से ही घटना स्थल पर कैंप किए हुए है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के आने का इंतजार कर रहे थे. इस बाबत अज्ञात लोगों के हमला से घायल अरुण यादव के भाई राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक यादव ने बताया कि घटना से एक डेढ़ घंटा पहले मेरा भाई अरुण यादव हमसे मिलकर घर के लिए निकले थे, अब घर जाने के दौरान किसी ने मेरे भाई के ऊपर रास्ते में सड़क पर धारदार हथियार से हत्या करने के उद्वेश्य से हमला कर फरार हो गए. घटना की सूचना मेरे माता जी के द्वारा दिए जाने पर हमलोग अपने पुराने घर पर पहुंचे तो देखे कि मेरा भाई बेड पर खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ है जिसका उपचार नेपाल के एक अस्पताल में चल रहा है.
वहीं प्रभारी थाना अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आने पर उनके द्वारा घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किया जाएगा । अभी तक पीड़ित परिवार के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिए है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2024
Rating:


No comments: