राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के भाई पर हमला, हायर सेंटर रेफर

शंकरपुर थाना क्षेत्र के जिरवा मधेली पंचायत के वार्ड 2 जिरवा गांव में सोमवार की देर रात्रि शंकरपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनीता देवी के देवर व राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक यादव के छोटे भाई पर  अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर, कंधा सहित शरीर के अन्य जगहों पर हमला किया और फरार हो गए। परिवार के लोगो के द्वारा गंभीर हालत में उपचार के लिए रात्रि के करीब एक बजे के आस पास जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिनका उपचार फिलहाल नेपाल के नीरो अस्पताल में चल रहा है. 

घटना को लेकर कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. घटना को लेकर पुलिस देर रात्रि से ही घटना स्थल पर कैंप किए हुए है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के आने का इंतजार कर रहे थे. इस बाबत अज्ञात लोगों के हमला से घायल अरुण यादव के भाई राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक यादव ने बताया कि घटना से एक डेढ़ घंटा पहले मेरा भाई अरुण यादव हमसे मिलकर घर के लिए निकले थे, अब घर जाने के दौरान किसी ने मेरे भाई के ऊपर रास्ते में सड़क पर धारदार हथियार से हत्या करने के उद्वेश्य से हमला कर फरार हो गए. घटना की सूचना मेरे माता जी के द्वारा दिए जाने पर हमलोग अपने पुराने घर पर पहुंचे तो देखे कि मेरा भाई बेड पर खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ है जिसका उपचार नेपाल के एक अस्पताल में चल रहा है.

वहीं प्रभारी थाना अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आने पर उनके द्वारा घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किया जाएगा । अभी तक पीड़ित परिवार के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिए है.

राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के भाई पर हमला, हायर सेंटर रेफर राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के भाई पर हमला, हायर सेंटर रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.