विशिष्ट शिक्षकों को प्रखंड संसाधन केंद्र में दिया गया औपबंधिक पत्र

मुरलीगंज प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को शिविर लगाकर 313 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाणपत्र दिया गया। बीडीओ आशा कुमारी और प्रभारी बीईओ कुमार गुणानंद सिंह के हाथो शिक्षकों ने औपबंधिक पत्र प्राप्त किया है। 

बीआरसी में आयोजित औपबंधिक प्रमाणपत्र वितरण शिविर का उद्घाटन बीडीओ आशा कुमारी, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईओ ने बताया कि 323 में 313 विशिष्ट शिक्षकों को शिविर लगाकर औपबंधिक पत्र दिया गया है। वर्तमान में जो शिक्षक जिस स्कूल में कार्यरत है वे सभी बने रहेंगे। मौके पर पप्पू कुमार, राजीव ठाकुर सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

विशिष्ट शिक्षकों को प्रखंड संसाधन केंद्र में दिया गया औपबंधिक पत्र विशिष्ट शिक्षकों को प्रखंड संसाधन केंद्र में दिया गया औपबंधिक पत्र Reviewed by Rakesh Singh on November 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.