वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतिका महिला अपने पुत्र के साथ मायके कमालपुर गांव से एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव परशाही जा रहे थे। ररियाहा गांव समीप पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेकर सड़क मार्ग पार कर रहे थे कि उत्तर दिशा से आ रही अनियंत्रित एक बाइक सवार व्यक्ति इनरवा गांव निवासी भूवन यादव के पुत्र निलेश कुमार ने इस मां बेटे की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी। बाइक की टक्कर मारते ही महिला के रोड पर गिरते ही सर फूट गया और लहू लुहान हो गई। ग्रामीणों की मदद से जख्मी महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर मरीज की बिगड़ती हालत को देखकर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि दुर्घटना में संलिप्त बाइक को छोड़ने के लिए कुछ युवकों ने पीएचसी में इलाज के दौरान मृतक के परिजनों के साथ मारपीट कर बाइक लेकर भाग गया। जहां परिजनों द्वारा घायल महिला को सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया। जहां मंगलवार की सुबह घायल महिला की की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत की जानकारी होते ही मृतका की परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के शव को स्वजनो व ग्रामीणों ने मिलकर थाना परिसर में रखा और थाना ने कागजात प्रक्रिया कर महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस पदाधिकारी द्वारा भेज दिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा जा रहा है तथा पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments: