दिनांक 12 नवंबर को नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों साथ सिविल सोसाइटी की बैठक की कार्यवाही एवं प्रेस विज्ञप्ति
मधेपुरा। मंगलवार को जीवन सदन मे नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ सिविल सोसाइटी की बैठक संपन्न हुई। उपाध्यक्ष डॉ आरके पप्पू की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल साह, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव व नगर परिषद के अधिकांश वार्ड पार्षद शामिल हुए। बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा ही छाया रहा। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि इससे पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी, व्यवसायी संघ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ 28 अक्टूबर को संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया था कि अतिक्रमण मुक्त साफ स्वच्छ मधेपुरा के लिए एक जागरुकता रैली निकाली जाए। इसी के तहत सिविल सोसाइटी ने 15 नवंबर को जागरुकता रैली निकालने का निर्णय लिया है।
बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने कहा कि शहर के लिए अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। इसके लिए किये जाने वाले सभी कोशिश में सभी पार्षद साथ हैं । 15 नवंबर को निकाली जाने वाली जागरुकता रैली को सभी पार्षदों ने पूरा समर्थन देते हुए उपस्थिति की स्वीकृति दी। बैठक में यह बात भी उठाया गया कि सिर्फ एक अतिक्रमण हटाना इसका निदान नहीं होगा। प्रशासन को इसके लिए लगातार तत्पर रहना होगा। वहीं सब्जी वालों के लिए अलग जगह चयन कर वहाँ उसे कड़ाई से चयनित स्थल पर ही रहने दिया जाय। अक्सर ऐसा हुआ हैं कि जगह आवंटन के बाद भी सब्जी वाले पुनः बाजार मे सड़क किनारे आकर दुकान लगा देते है।
बैठक मे सिविल सोसाइटी के संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, सचिव राकेश रंजन, सदस्य मुरारी सिंह, संकल्प मैत्री फाउंडेशन के सुनित साना आदि उपस्थित थे। वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में से वार्ड नंबर 19 के प्रतिनिधि संदीप कुमार गुड्डू, वार्ड सात के पार्षद जयशंकर कुमार, वार्ड नम्बर 10 के पार्षद प्रतिनिधि नजमुल होदा, वार्ड नम्बर 20 के पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र कुमार, वार्ड नम्बर 14 के पार्षद प्रतिनिधि सीताराम यादव, वार्ड नम्बर 12 के पार्षद प्रमोद प्रभाकर, वार्ड नम्बर 17 के पार्षद अजय कुमार ठाकुर, वार्ड नम्बर 16 के पार्षद प्रतिनिधि राजा कुमार, वार्ड नम्बर पांच के पार्षद प्रतिनिधि रुद्र नारायण कुमार, वार्ड नम्बर आठ की पार्षद माला देवी, वार्ड 9 पार्षद मनीष कुमार मिंटू, वार्ड नम्बर तीन के पार्षद शशि कुमार, वार्ड नम्बर 13 के पार्षद प्रतिनिधि गौरीशंकर कुमार, वार्ड नम्बर चार के पार्षद प्रतिनिधि नरेश भगत, वार्ड नम्बर 1 पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन पप्पू यादव एवं वार्ड नम्बर 18 के पार्षद प्रतिनिधि कुमार यादव उपस्थित हुए.
----------------------------------------------
सिविल सोसाइटी एवं नगर परिषद का बना संयुक्त डेलिगेट:-
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि नगर परिषद से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए सिविल सोसाइटी और नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधि साथ पहल करेंगे। किसी कार्य के लिए पदाधिकारी अथवा सरकार तक अपनी बात रखने के लिए सिविल सोसाइटी एवं नगर परिषद का संयुक्त डेलिगेट बनाये जाने का निर्णय हुआ। इसके अनुसार नगर परिषद की तरफ से मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद को एकमत से अधिक्रित किया गया। नगर परिषद से संबंधित मामले में अब सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि एवं नगर परिषद के दोनों डेलिगेट भी शामिल रहेंगे।
-----------------------------------------------
मुख्य बाजार के बाद अन्य जगहो से भी खाली हो अतिक्रमण:- बैठक में वार्ड पार्षद द्वारा यह बात भी उठाया गया कि बाजार से जुड़े अन्य मार्गो को भी अतिक्रमण मुक्त कराये जाने कि दिशा मे पहल कि जाय। वही नगर परिषद कि जमीन को चिंहित कर उसके सीमांकन को भी प्रशासनिक पहल करने कि चर्चा हुई। इसपर निर्णय हुआ कि मुख्य बाजार के अतिक्रमण हटने के बाद इन मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। आवश्यक होने पर एक बार फिर से नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं सिविल सोसाइटी साथ बैठेगी।
(नि. सं.)
No comments: