इस अवसर पर स्वर्गीय शैलेंद्र नारायण मंडल की सुपुत्री प्रीति यादव ने कहा कि मेरे पिता को सच्चे मायने में यही सच्ची श्रद्धांजलि है. आज के दिन किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाएगा. हमारे पिता हमेशा से समाज के प्रति अपनी भागीदारी देते रहे हैं. उनके ही बताए हुए नक्शे कदम पर चलकर मैं हमेशा समाज सेवा को तत्पर रहती हूं. आज स्वर्गीय पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर 30 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया. हम सबको रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
वहीं समाज सेवी रणधीर यादव ने कहा हर वर्ग के लोगों को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. आज मैं भी लोगों को रक्तदान में हिस्सा लेने कर प्रेरित किया और मुझे बहुत खुशी मिल रही है. वहीं लाइंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा लायंस क्लब का लक्ष्य हमेशा से समाज के लिए कार्य करना है और लायंस क्लब मधेपुरा हर समय सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहा है. डॉ आर के पप्पू ने कहा रक्तदान हम सबको करना चाहिए. इससे हम स्वस्थ रहते हैं, हार्ट अटैक का भी खतरा कम होता है. रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं. वहीं डॉक्टर अंजनी ने कहा रक्तदान हम सबको करना चाहिए क्योंकि रक्तदान के कई फायदे हैं और हमें कई तरह के गंभीर बीमारियों से भी बचाता है, इसलिए हम सब को बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2024
Rating:

No comments: