स्वर्गीय शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

स्वर्गीय शैलेंद्र नारायण मंडल के पुण्यतिथि के अवसर पर लाइंस क्लब मधेपुरा के सहयोग से उनकी सुपुत्री प्रीति यादव के द्वारा आज मेगा ब्लड डोनेशन कैंप जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में लगाया गया जिसका शुभारंभ ए एसपी प्रवेन्द्र भारती ने किया. इस मौके लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, जोनल प्रेसिडेंट चंद्रशेखर, डॉ आर के पप्पू, आभाष आनंद झा, आनंद प्राणसुखका, डॉ हिमांशु, सुधीर भगत, ओम श्रीवास्तव, लायंस क्लब के सचिव डॉ संजय, राजेश कुमार राजू, ब्लड बैंक के प्रबंधक डॉ अंजनी, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार आदि उपस्थित रहे. वहीं समाज सेवी  रणधीर यादव रक्तदान के लिए लोगों को प्रेषित कर रक्तदान करने में सहायता की.

 इस अवसर पर स्वर्गीय शैलेंद्र नारायण मंडल की सुपुत्री प्रीति यादव ने कहा कि मेरे पिता को सच्चे मायने में यही सच्ची श्रद्धांजलि है. आज के दिन किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाएगा. हमारे पिता हमेशा से समाज के प्रति अपनी भागीदारी देते रहे हैं. उनके ही बताए हुए नक्शे कदम पर चलकर मैं हमेशा समाज सेवा को तत्पर रहती हूं. आज स्वर्गीय पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर 30 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया. हम सबको रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

वहीं समाज सेवी रणधीर यादव ने कहा हर वर्ग के लोगों को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. आज मैं भी लोगों को रक्तदान में हिस्सा लेने कर प्रेरित किया और मुझे बहुत खुशी मिल रही है. वहीं लाइंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा लायंस क्लब का लक्ष्य हमेशा से समाज के लिए कार्य करना है और लायंस क्लब  मधेपुरा हर समय सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहा है. डॉ आर के पप्पू ने कहा रक्तदान हम सबको करना चाहिए. इससे हम स्वस्थ रहते हैं, हार्ट अटैक का भी खतरा कम होता है. रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं. वहीं  डॉक्टर अंजनी ने कहा रक्तदान हम सबको करना चाहिए क्योंकि रक्तदान के कई फायदे हैं और हमें कई तरह के गंभीर बीमारियों से भी बचाता है, इसलिए हम सब को बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए.

स्वर्गीय शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्वर्गीय शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.