मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को संध्या गश्त के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि डुमरिया वार्ड 10 निवासी मुसहरू यादव के दरवाजे पर बने बैठक में दो युवक हथियार के साथ बैठे हैं । सूचना प्राप्त होते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर एक लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के पास से एक सेमसंग का मोबाइल भी जप्त कर लिया गया। वहीं युवक की पहचान अरार थाना क्षेत्र के जयराम परसी वार्ड 3 निवासी रंजन कुमार उर्फ राजा (21 वर्ष), पिता रामपुकार विश्वास एवं दूसरे की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सारोनीकला फकीरना वार्ड 1 निवासी बिजेंद्र कुमार मंडल (32 वर्ष), पिता भीलो मंडल के रूप में किया गया। बताया गया कि रंजन कुमार उर्फ राजा के विरुद्ध मई 2024 में धारा 302 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

No comments: