दरवाजे के मचान पर सो रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा में 55 वर्षीय रघुनी यादव की अज्ञात अपराधियों ने देर रात गोली कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रघुनी यादव अपने दरवाजे के मचान पर सो रहे थे लेकिन देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया है, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.

 घटना भर्राही थाना क्षेत्र के यादव नगर वार्ड संख्या 6 की है । जहां एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक रघुनी यादव के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह रघुनी यादव यादव खाना खाकर अपने दरवाजे के मचान पर सोने चले गए। देर रात अज्ञात अपराधी ने रघुनी यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। गोली लगने की जानकारी परिजनों को सुबह में हुई । घटना स्थल पर गोली का एक खोखा भी बरामद हुआ । वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते हीं परिजनों ने भर्राही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। 

बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। फिलहाल हत्या किन कारणों से हुई है इसका खुलासा नहीं हो सका है । वहीं परिजन और स्थानीय लोगों की माने तो घटना की जानकारी अहले सुबह हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. तत्काल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई. तत्काल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस तफ्तीश कर रही है जो भी आरोपी होगा उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दरवाजे के मचान पर सो रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या दरवाजे के मचान पर सो रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.