चेयरपर्सन डॉक्टर शांति यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। अपने संबोधन में डा० यादव ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम "विकसित भारत " है। हमारे प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक हमारे राष्ट्र को पूर्ण विकसित बनाने का संकल्प सामने रखा है। इस संकल्प को पूर्ण करने की जिम्मेदारी सरकार के साथ ही हम नागरिकों की भी है।
समारोह में मुख्य रूप से सचिव जयप्रकाश राम, पूर्व अध्यक्ष डा० अरुण कुमार मंडल, राज्य प्रतिनिधि द्वय डा० ओमनारायण यादव एवं चन्द्रभूषण राय , कार्यकारिणी समिति के सदस्य जयकृष्ण यादव , मो० शौकत अली, डा० नीरव निशांत, दीपक कुमार आजीवन सदस्य डा० प्रियंका यादव, अरविंद कुमार, धर्मेेन्द्र सिंह, अखिलेश यादव, सौरभ सिंह, रौशन कुमार, देबू,संजीत कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में युवा सदस्य उपस्थित थे। जयकृष्ण यादव-प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के साथ उनकी टीम में शामिल स्काउट टीचर अमित कुमार तथा स्काउट दल ने समारोह को भव्य स्वरुप दिया।

No comments: