मुरलीगंज प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के शैक्षणिक एवं सरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की आकर्षक झांकियां निकालकर उनको याद किया गया.
78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक महत्वपूर्ण और भावुक अवसर था। यह 15 अगस्त 1947 को भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के साथ जुड़ा हुआ है। 2024 में, देश ने इस ऐतिहासिक दिन की 77वीं वर्षगांठ मनाई, जिसमें इस अवसर पर मुरलीगंज प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में शैक्षणिक गैर शैक्षणिक सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार, बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज में प्रधानाध्यापिका कविता नंदनी, मुरलीगंज थाना में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर पंचायत मे नगर पंचायत अध्यक्षा सर्जना सिद्धि, व्यापार मंडल में व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष गोपी कृष्ण केपी महाविद्यालय मुरलीगंज में प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया.
स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए विभिन्न का आयोजन किये गए। झंडा फहराने, राष्ट्रीय गान गाने, और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने देशभक्ति से भरे नाटक और गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी को प्रेरित किया। स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं और महान व्यक्तित्वों को याद किया गया, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अथक प्रयास किए। स्वतंत्रता दिवस समारोह, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एकता का प्रतीक माना जाता है, जिसमें स्थानीय सभी नागरिक ने अपने समर्पण और देशभक्ति इस महान पर्व में शामिल हुए.
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निजी विद्यालय के संस्थान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने झांकियों का आयोजन किया, झांकियों में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख घटनाओं और महापुरुषों के जीवन को दर्शाया गया, जिससे सभी को देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया गया। के पी महाविद्यालय के एवं एवं बीएल हाई स्कूल एनसीसी के छात्रों ने अनुशासन और समर्पण के साथ परेड का आयोजन किया, जिसमें उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। यह समारोह स्वतंत्रता दिवस के महत्व को मनाने का एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक अवसर था।
No comments: