स्वतंत्रता दिवस पर समिधा ग्रुप द्वारा आयोजित ई-टेस्ट में 350 छात्र -छात्रा ने लिया हिस्सा

15 अगस्त के शुभ अवसर पर ई-टेस्ट का आयोजन समिधा ग्रुप द्वारा Ras Bihari +2 High School ,R.K. Girl's High School ,S.N.P.M. +2 High School में किया गया जिसमे 350 छात्र - छात्रा  भाग लिया और  प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।Ras Bihari +2 High School से प्रथम- सत्यम कुमार,दुत्य- गुलशन कुमार,तृत्य-अमित कुमार। R.K. Girl's High School से  प्रथम- विद्या कुमारी,दुत्य-रानी कुमारी,तृत्य-मीनाक्षी कुमारी।S.N.P.M. +2 High School से प्रथम- आनंद कुमार,दूत्य- मेहनूर,तृत्य-तुलसी कुमारी रही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

साथ ही KYP कोर्स से अवगत और कोर्स से जुड़ने के लिए बताया गया। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहा कोर्स कुशल युवा प्रोग्राम जो की बच्चो को कंप्यूटर,व्यवहार कौशल और इंग्लिश बेसिक कोर्स करवाती है।

स्वतंत्रता दिवस पर समिधा ग्रुप द्वारा आयोजित ई-टेस्ट में 350 छात्र -छात्रा ने लिया हिस्सा स्वतंत्रता दिवस पर समिधा ग्रुप द्वारा आयोजित ई-टेस्ट में 350 छात्र -छात्रा ने लिया हिस्सा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 15, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.