मधेपुरा में उत्पाद टीम पर हमला, शराब कारोबारी समेत 12 लोगों पर FIR, 4 गिरफ्तार

मधेपुरा में उत्पाद टीम पर हमला मामले लेकर शराब कारोबारी समेत 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने तत्काल चार आरोपी को गिरफ्तार किया है । 

दरअसल 18 अगस्त की देर शाम सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ाबे गांव में शराब मामले को लेकर छापेमारी करने पहुंची उत्पात टीम पर ग्रामीणों ने जमकर हमला बोल दिया. इस दौरान एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट हुई जहां इस दौरान उत्पात टीम के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सहित 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल खतरे से बाहर हैं सभी लोग। बता दें कि छापेमारी के क्रम मे बूढावे गांव मे सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध शैलेन्द्र कुमार, मद्यनिषेध सिपाही अभिषेक कुमार एवं अन्य उत्पाद कर्मी ज़ख़्मी हो गए हालांकि इस मामले को लेकर सिंहेश्वर थाना में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. 

वहीं पुलिस ने तत्काल 4 आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, साथ ही अन्य की तलाश जारी है। इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़ाबे गांव में उत्पाद टीम छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन इस दौरान शराब कारोबारी के इशारे पर ग्रामीण उग्र हो गए छापेमारी करने गए टीम पर ग्रामीणों ने जमकर हमला बोल दिया और लाठी डंडे से प्रहार किया जिसमें  एक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार और दो सिपाही जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज करवाया गया। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में सिंहेश्वर थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत 12 लोगों को नेम्ड किया गया है. अन्य लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है. बहरहाल 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

मधेपुरा में उत्पाद टीम पर हमला, शराब कारोबारी समेत 12 लोगों पर FIR, 4 गिरफ्तार मधेपुरा में उत्पाद टीम पर हमला, शराब कारोबारी समेत 12 लोगों पर FIR, 4 गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.