हिन्दुस्तान मार्बल हाउस हत्या कांड के संलिप्त अपराधकर्मी हथियार समेत गिरफ्तार

पुरैनी में हुए मार्बल व्यवसायी के पुत्री के हत्याकांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी एवं फरार / सक्रिय अपराधकर्मी / लूटपाट / झपट्टामार अपराध पर अंकुश लगाने हेतू विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जिला के सभी थाना / ओ०पी० अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। 

उक्त निर्देश के आलोक में दिनांक-23.12.2025 को एस.टी.एफ पटना एस.ओ.जी 12 टीम के द्वारा तकनिकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर सूचित किया गया कि पुरैनी थाना कांड सं0-185/25 (हिन्दुस्तान मार्बल हाउस हत्या कांड) के संलिप्त अपराधकर्मी पुरैनी थानान्तर्गत योगीराज के रास्ते अपने घर के तरफ जा रहा है.उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पुरैनी थाना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी किया गया तो पुरैनी थानान्तर्गत सती स्थान मंदिर नरदह के पास एक युवक को पकड़ा गया तथा नाम-पता पूछने पर अपना नाम नितीश कुमार पे०-तिवारी ऋषिदेव सा०-परमानन्दपुर, वार्ड न०-10, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा बताया तथा इनका विधिवत तलाशी लिया गया तो इनके बैग का तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस तथा मोबाईल बरामद हुआ. जिसका विधिवत तलाशी सह जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा युवक को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. 

पूछताछ के क्रम में अभियुक्त नितीश कुमार अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुरैनी थाना कांड सं0-185/25 में घटना कारित करने हेतु पैसा लेकर अपने सहयोगी अपराधकर्मी के साथ मिलकर घटनाकारित करने की बात स्वीकार किया है.गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.हथियार बरामद होने के संदर्भ में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार अपराधकर्मी का पहचान नितीश कुमार पे०-तिवारी ऋषिदेव सा०-परमानन्दपुर, वार्ड न0-10, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा और उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एक मोबाईल बरामद किया गया. 

जबकि छापामारी दल  में  पु०अ०नि० चन्द्रजीत प्रभाकर (थानाध्यक्ष),पु०अ०नि० कुन्दन पासवान, पु०अ०नि० दीनानाथ सिंह, एस.टी.एफ टीम थाना के रिजर्व गार्ड  थाना के चौकीदार शामिल हैं.



हिन्दुस्तान मार्बल हाउस हत्या कांड के संलिप्त अपराधकर्मी हथियार समेत गिरफ्तार  हिन्दुस्तान मार्बल हाउस हत्या कांड के संलिप्त अपराधकर्मी हथियार समेत गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.