पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकरपुर बाजार में चाय दुकान चलाने वाला उमेश कुमार (पिता-राजेश्वर शर्मा, निवासी दल्ली गाछी) अपने घर से नशे की सप्लाई कर रहा है। सअनि दिनेश कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब आरोपी के घर पर छापेमारी की, तो प्लास्टिक के बोरों में छिपाकर रखी गई 3 बोतल अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग) और 84 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप (WISCOF) बरामद हुई। बरामद शराब 2.25 लीटर और सिरप 8.4 लीटर बताई जा रही है। आरोपी के पास से कोई मेडिकल पर्चा नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में लंबित मामलों के आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाया। इस दौरान मारपीट के मामले में फरार चल रहे बगबियानी निवासी दिलखुश कुमार और अमोद ऋषिदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
"नशे के कारोबार और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।"
— राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, शंकरपुर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2026
Rating:


No comments: