स्नान के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से 16 वर्षीय मासूम लापता, तलाश में जुटे गोताखोर और अधिकारी

मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पशुओं के लोक देवता पचरासी मंदिर के पीछे स्नान के दौरान बाढ़ के पानी में 16 वर्षीय मासूम के पैर फिसल जाने के दौरान गहरे पानी में लापता होने की जानकारी सामने आ रही है. मासूम की तलाश में स्थानीय गोताखोर और प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं. 

बता दें कि चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पश्चिमी वार्ड संख्या 02 निवासी सुशील शर्मा के पुत्र 16 वर्षीय दिलो कुमार बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. बताया जा रहा है कि करीब 5 घंटेसे लापता मासूम की तलाश स्थानीय गोताखोर और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं लेकिन मासूम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

वहीं घटनास्थल पर स्थानीय सीओ शशिकांत यादव भी कैंप कर रहे हैं. मासूम की तलाश जारी है. सीओ ने बताया कि बहरहाल गहरे पानी में लापता मासूम की तलाश की जा रही है.

स्नान के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से 16 वर्षीय मासूम लापता, तलाश में जुटे गोताखोर और अधिकारी स्नान के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से 16 वर्षीय मासूम लापता, तलाश में जुटे गोताखोर और अधिकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.