नहीं रहे मधेपुरा जिला निवासी और पूर्णिया के जाने-माने उद्यमी राजेश्वर प्रसाद सिंह

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी स्वर्गीय फुलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ़ फूलो बाबू (कम्पाउण्डर साहब) के पुत्र राजेश्वर प्रसाद सिंह का लंबी बीमारी के बाद 97 वर्ष की आयु में पूर्णिया में निधन हो गया. वे जिले के कुमारखंड प्रखंड के इसरायन कला गाँव के मूल निवासी थे.

अब स्मृतिशेष राजेश्वर प्रसाद सिंह पूर्णिया के जाने-माने उद्यमी थे और उनकी पोल फैक्ट्री एवं बिजली के उपकरण बनाने का कारोबार था. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी दिया था. 

एक शानदार व्यक्तित्व के मालिक राजेश्वर प्रसाद सिंह अपने युवा काल में वे बिहार के लोकप्रिय अंग्रेजी दैनिक ' द इन्डियन नेशन ' के उपसम्पादक रहे. सचिवालय की नौकरी भी की,  लेकिन बाद में उद्यमिता के क्षेत्र में आये और पूर्णिया में अपना उद्योग स्थापित कर इसरायन गाँव के पहले उद्योगपति बने.

 उनके निधन पर सामाजिक राजनीति एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य द्वय डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ रेणू कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, डॉ अलका सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशर सिंह, डॉ प्रो पूजा भारती, साहित्यकार रामदेव सिंह, पूर्व प्रमुख जय प्रकाश सिंह, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नुनु बाबू, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, डॉ डी के सिन्हा, डॉ इन्द्रभूषण कुमार, डॉ एसके संत, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ बिबेक भारती, डॉ संदीप कुमार सोनू, डॉ गौतम प्रकाश, डॉ संतोष कुमार, देवेश सिंह, अमिताभ सिंह, गुड्डू बाबू , प्रमोद चौधरी, रजनीश कुमार बबलू, आदित्य नारायण यादव, अमलेश कुमार, अमृत कुमार सिंह, हेमंत कुमार, सुनिल कुमार सिंह, शंभु कुमार सिंह आदि ने उन्हें याद करते नमन किया.

नहीं रहे मधेपुरा जिला निवासी और पूर्णिया के जाने-माने उद्यमी राजेश्वर प्रसाद सिंह नहीं रहे मधेपुरा जिला निवासी और पूर्णिया के जाने-माने उद्यमी राजेश्वर प्रसाद सिंह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.