घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल स्थित राम-जानकी मंदिर भी इसकी चपेट में आ गया। मंदिर में लगी बिजली वायरिंग, टाइल्स, पंखा सहित अन्य सामान जलने से करीब 3 लाख रुपये की क्षति हुई है।
इसी दौरान कुमारखंड थाना की पुलिस टीम गश्त पर थी। आग की लपटें देख पुलिस पदाधिकारी ने तुरंत अग्निशमन दस्ता को सूचना दी और आसपास के लोगों को जगाया। दमकल, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक नौ दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।
अगलगी में चप्पल दुकानदार रूपक सिंह की दुकान में रखा खटाल, जूता-चप्पल सहित करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति जल गई। गढ़िया निवासी जनरल स्टोर दुकानदार सिम्पल कुमार की दुकान में रखा फ्रीजर समेत करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ।यदुवापट्टी के दुकानदार राहुल कुमार की जनरल स्टोर दुकान में रखा फ्रिज, फ्रीजर सहित लगभग 3 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई।इसके अलावा गढ़िया वार्ड तीन निवासी ललन ठाकुर, अशोक ठाकुर और अमरेश ठाकुर की एक-एक सैलून दुकान जलकर राख हो गई।सिकरसटी निवासी पप्पू मंडल की नाश्ता दुकान और मंगल मंडल की चाय-नाश्ता दुकान भी पूरी तरह जल गई। गढ़िया के पान दुकानदार योगानंद मंडल की गुमटी (कठघरा) भी आग में खाक हो गया ।
मुआवजे की मांग पर दुकानदारों का सड़क जाम
अगलगी से आक्रोशित पीड़ित दुकानदारों ने शनिवार को मुआवजे की मांग को लेकर एसएच-91 को करीब आधे घंटे तक जाम कर हंगामा किया। सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
दुकानों के लिए मुआवजे का प्रावधान नहीं : सीओ
अंचलाधिकारी आकांक्षा ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत आवासीय घरों के लिए ही मुआवजा दिया जाता है, जबकि दुकानों के लिए कोई मुआवजे का प्रावधान नहीं है। इस संबंध में सभी पीड़ित दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2026
Rating:

No comments: