सदर थाना क्षेत्र के मधेपुरा शहर में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौ'त हो गई. यह हादसा शहर के बिजली कार्यालय के सामने उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार हाइवा और एक कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
फिलहाल मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग अशोक कुमार के पुत्र सोनू , सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 13 के सुबोध साह के पुत्र साहिल, उदाकिशुनगंज के निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र साजन, सदर थाना क्षेत्र के भर्राही के निवासी रामनरेश दास के पुत्र रूपेश के रूप में हुई है।
सड़क हादसे में चार युवक की मौ'त, हाईवे और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2026
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2026
Rating:


No comments: