मधेपुरा जिले के मुरलीगंज काशीपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रभारी बीईओ कुमार गुणानंद सिंह की अध्यक्षता में सभी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के साथ एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि अपने विद्यालय के खेल मैदान की भूखंड की लंबाई चौड़ाई माप कर उपलब्ध कराना है. विद्यालय में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, फुटबॉल, कुस्ती, बेडमिंटन ओर साइकलिंग आदि सभी खेल में अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित करें ताकि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता प्रदर्शन हो सके और जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन मुरलीगंज का हो सके. विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. विद्यालय में बच्चों के बीच शनिवार को विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होगा तो बच्चों में प्रतिभा दिखेगी.
मौके पर शारीरिक शिक्षक विमल कुमार विमल, दुर्गा प्रसाद, राजन कुमार, शंभू कुमार यादव, अमलेश कुमार यादव, भूपेंद्र कुमार, नरेश कुमार, विनोद कुमार, वासुदेव यादव, अनमोल कुमार, अमित आनंद, नरेश प्रसाद यादव, मृत्युंजय कुमार, अनमोल कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, अमरेश कुमार, बालकिशोर, तनुजा कुमारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी.

No comments: