मधेपुरा: कुमारखंड श्रीनगर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत स्थित घुड़दौल गांव में सोमवार को देर शाम तकरीबन 7 बजे एक बाइक सवार व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पहले गोली मारी और उसके बाद फरसा से वार कर रोड किनारे फेंक दिया. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई और सूचना मिलते ही परिजन दौड़कर आए और चिंताजनक स्थिति में घायल व्यक्ति को पुर्णिया इलाज के लिए लेकर निकल गये.
इस संबंध में गोली लगे व्यक्ति व घुड़दौल वार्ड 7 निवासी मो. मोईन के भतीजे मो. सज्जाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके चाचा मो. मोईन अपने बाइक से श्रीनगर पेट्रोल पंप पर डीजल लाने गया था और डीजल खरीद कर घर लौट रहा था. जैसे ही घुड़दौल अपने घर से पहले बांसबाड़ी से पहले पहुंचे कि पहले से घात लगाकर मौजूद गांव के ही कुछ लोगों ने उनके उपर हमला कर दिया. पहले दो गोली मारी जो कि एक गोली पेट में और दूसरी गोली पैर में लगी. इसके बाद हमलावर ने फरसा से वार कर जगह जगह गंभीर रूप से घायल कर मृत समझ कर रोड के किनारे फेंक कर भाग निकले.
इस घटना की सूचना आग की तरह फ़ैल गई और सूचना मिलने पर परिजन दौड़कर आए. परिजनों ने स्थिति नाजुक देखकर चिंताजनक हालत में मो. मोईन को पुर्णियां इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर भागे. परिजनों ने बताया कि मोईन जब होश में था तो उन्होंने हमलावर की जानकारी दी. पुर्णियां से चिकित्सक ने उसे सिलिगुड़ी हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन संबंधी पुराना रंजिश चल रहा था. जिसमें मोईन के पक्ष में फैसला भी आ गया था. बराबर उनलोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस बावत थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है, परिजन घायल को इलाज के लिए बाहर लेकर गये हैं. आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: