फिसलनदार टाईल्स के कारण सिंहेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लगातार चोटिल होने मुद्दे को लेकर मांग पत्र
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री बिहार, धर्मन्यास समिति बिहार को पत्र लिखकर सिंहेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं के चोटिल होने के मुद्दे को लेकर मांग पत्र दिया.
कुमारी विनीता भारती ने कहा कि कोशी व बिहार का सबसे बड़ा तीर्थस्थल बाबा की नगरी सिंहेश्वर, मधेपुरा को मधेपुरा के जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल में बारीकी से सजाया है. जिसमें अनेकों सराहनीय कार्य हुए हैं और सिंहेश्वर न्यास समिति सहित यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि के सफल प्रयास से सिंहेश्वर मंदिर में श्रावण मास में लगने वाले मेले को राजकीय महोत्सव घोषित करवाया गया और राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाया गया. जिसके लिए हम मधेपुरा वासी जिला पदाधिकारी सहित अन्य लोगों के प्रति आभारी हैं और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.
मंदिर के सौंदर्यीकरण के दौरान जो फिसलनदार टाईल्स का प्रयोग किया गया है, उससे लगातार श्रद्धालु चोटिल हो रहे हैं जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मैं जिला पदाधिकारी महोदय की मज़बूरी को समझ सकती हूँ कि अभी श्रावण मास में श्रद्धालु की भीड़ की वजह से उसपर कार्य नहीं हो सकता है मगर श्रावण मास के बाद उस टाइल्स को बदल दिया जाए.
बाबा की नगरी को काफी अच्छे तरीके से सजाने का काम किया है, जिसके लिए हम सब आभारी हैं, उसी कड़ी में सिंहेश्वर मेन मार्केट में बेरीकेटिंग किया गया है जिससे लगातार सिंहेश्वर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है, उसपर जिला पदाधिकारी महोदय अपने स्तर से देखकर दुकानदारों की समस्या का हल करने का समुचित प्रयास करें.
हमारी सभी मांगो पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय ताकि आने वाले समय में श्रद्धालु सहित आम जनमानस को सहूलियत हो अन्यथा आने वाले समय में हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे.
फिसलनदार टाईल्स के कारण सिंहेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लगातार चोटिल होने मुद्दे को लेकर मांग पत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2024
Rating:
No comments: