मधेपुरा: भतनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ परसाही गांव स्थित जोगियाचाही नदी पर बने पुल के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त भतनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां परसाही वार्ड 10 निवासी पप्पू यादव के 17 वर्षीय बेटे आदेश कुमार के रूप में हुई.
मृतक के चाचा ललन यादव ने बताया कि सोमवार को आदेश कुमार अपने ननिहाल शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा गया हुआ था. रात में वह मामा सुरेश यादव के साथ अपने गांव लक्ष्मीनिया परसाही लौट रहा था. घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जोगियाचाही नदी पर बने पुल के समीप रोड एक्सीडेंट में मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए. रास्ते से जा रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक ने आदेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके मामा का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है.
उन्होंने बताया कि आदेश कुमार दो भाई में छोटा था. इधर मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक के मौत की जानकारी भतनी थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: