BNMU में छात्र हित के कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा मांगपत्र

आज राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा, आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली एवं आइसा विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राजकिशोर राज ने सयुंक्त रूप से बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलसचिव डॉ. मिहिर ठाकुर एवं प्रभारी कुलपति डा. राजकुमार सिंह के द्वारा महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा. 

मांगपत्र में कहा गया है कि बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय परिसर में आज 20 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. जिसके कारण मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र सहित छात्र हित के कई मुद्दों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है.

ज्ञात हो कि बीपीएससी द्वारा दूसरी नई शिक्षक बहाली बिहार सरकार द्वारा निकल चुकी है. अगर ससमय 86 कर्मचारियों का हड़ताल खत्म नहीं होती है तो सभी शिक्षक अभ्यर्थी, छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. इस आन्दोलन से छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश है. साथ ही बीएड सत्र 2020-2022 के 17 छात्रों का रिजल्ट माननीय हाई कोर्ट ने लंबित रखा था, जिसका जजमेंट हो चुका है. हाईकोर्ट ने अविलंब रिजल्ट देने को कहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस आंदोलन के वजह से रिजल्ट प्रकाशन नहीं कर पा रही है. बीएड के लंबित छात्र छात्राओं के रिजल्ट को अविलंब प्रकाशन किया जाये, जिससे सभी नई शिक्षक बहाली में शामिल हो सके.

इस आंदोलन की वजह से सत्र नियमितीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए छात्र छात्राओ के भविष्य को देखते हुए 86 कर्मचारीयों के मांगों पर पहल करते हुए मूल राशि का भुगतान करते हुए हड़ताल को समाप्त करवाने का आग्रह किया है.

BNMU में छात्र हित के कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा मांगपत्र BNMU में छात्र हित के कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा मांगपत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.