मधेपुरा के शिक्षक डा० अमलेश कुमार ने बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में +2 अर्थशास्त्र विषय में पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले के नाम रौशन किया है. डा० अमलेश कुमार, शिव नंदन प्रसाद मंडल उच्च मा० वि० मधेपुरा में +2 शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उनके पिता शिक्षक थे, माता गृहणी है. उनकी पत्नी भी शिक्षिका है, उनके भाई ओएनजीसी में इंजिनियर एवं कार्यपालक सहायक पुलिस विभाग में हैं. इनकी इस उपलब्धि पर शिक्षकों, ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है.
इस उपलब्धि के लिए शिक्षक नेता प्रभाष चंद्र यादव, रोहन कुमार भीष्म, आलोक कुमार, नवीन कुमार नवीन, धीरेंद्र कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, प्रिंस गौतम युवा नेता, सिंटू कुमार, सतीश कुमार, एसएनपीएम उच्च मा० वि० मधेपुरा के प्राचार्य शकील अहमद, रूपनारायण यादव, रमेश कुमार रमन, मीना मधुलिका, रजनी कुमारी, रूबी कुमारी, राजेश नंदन, अनिल कुमार, प्रभात रंजन आदि ने बधाई दी.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में डा० अमलेश कुमार को सूबे में चौथा स्थान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2023
Rating:
No comments: