वहीं कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर.के.पी. रमण ने कहा कि दीक्षांत समारोह में पांच सौ विभिन्न संकाय के छात्र एवं छात्राओ को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिसमें गोल्ड मेडल हासिल करने वाले छात्र छात्राएं शामिल हैं. कुलपति ने कहा कि मंडल यूनिवर्सिटी के छात्र आज देश-विदेश में अपनी काबिलयत का परचम लहरा रहे हैं और इसी सफलता की इस कड़ी में पांचवां दीक्षांत समारोह भी हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महामहिम कुलाधिपति के अलावे बिहार के शिक्षा मंत्री समेत कोसी प्रमंडल के अन्य मंत्री, विधायक तथा विधान पार्षद आदि जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. वहीं बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन को लेकर खासकर यहां के छात्रों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.
No comments: