मौके पर कुलपति ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इससे युवाओं का हौसला बढ़ता है साथ ही युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न स्तरों पर मंच प्रदान करता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने की अपील की. वहीं श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं. आज के युवा स्वतंत्र भारत में पैदा हुए हैं और पूरी तरह से आजाद हैं. युवा अगर ठान लें तो कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने युवाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की.
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण और सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में संतोष कुमार प्रथम, परिणीति कुमारी द्वितीय और आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कविता लेखन में शिवानी कुमारी प्रथम, रोमी कुमारी द्वितीय और जागृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में सोनू कुमार प्रथम, संदीप कुमार द्वितीय एवं शबनम कुमारी तृतीय स्थान पर रही. मोबाइल फोटोग्राफी में मनदीप कुमार प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय और बाबुल कुमार वाडले तृतीय स्थान पर रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह लोकनृत्य में सृजन दर्पण के कलाकारों ने युवा रंगकर्मी और निदेशक विकास कुमार के नेतृत्व में समूह लोकनृत्य जुग जुग जियसु ललनवा भवनवा के भाग जांगल हो गीत पर नृत्य के जरिए बेहतरीन प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि कुमकुम कुमारी ग्रुप द्वितीय और विक्रम कुमार ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया.
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम स्थल के बाहर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. जिसमें जीविका, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास केन्द्र आदि शामिल थे. स्टॉल पर छात्रों को विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
इस अवसर पर प्रार्चाय डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, प्रार्चाय डॉ.आशोक कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. आर.के. पप्पू, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. सुरेश कुमार शशि, डॉ. प्रीति गोपाल, गौतम कुमार, रंजन यादव, आरपी यादव, विभीषण कुमार, अभिनाश कुमार, कुन्दन कुमार, डॉ. प्राची यादव आनंद, रेखा यादव, रजनी कुमारी, एनवाईवी नीतीश कुमार, मनीष कुमार और सौरभ कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे. जबकि मंच संचालन आकाश यदुवंशी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ललन प्रसाद अद्री ने किया.

No comments: