भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट और गोलीबारी, एक बुजुर्ग घायल

मधेपुरा में थमने का नाम नहीं ले रहा है भूमि विवाद, आए दिन आपसी भूमि विवाद को लेकर होती रहती है गोली बारी की घटना. दरअसल मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत भतनी ओपी स्थित परसाही गांव में दो पक्षों के बीच हुई भूमि विवाद में जमकर मारपीट और गोली बारी की घटना हुई. जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महादेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में कुमारखंड सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. 

बहरहाल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि जो भी मामले को लेकर घटना घटित हुई है. इन बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जांचोंपरांत जो दोषी होंगे उन पर जरूर कार्रवाई होगी.



भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट और गोलीबारी, एक बुजुर्ग घायल भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट और गोलीबारी, एक बुजुर्ग घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.